तेजतर्रार व कर्मठ सीओ निहारिका सेमवाल और आरक्षी डॉली जोशी को NCRB द्वारा CCTNS-ICJS में उत्कृष्ट योगदान देने पर मिला सम्मान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तेजतर्रार व कर्मठ सीओ निहारिका सेमवाल और आरक्षी डॉली जोशी को NCRB द्वारा CCTNS-ICJS में उत्कृष्ट योगदान देने पर मिला सम्मान

देहरादून\नई दिल्ली

एनसीआरबी द्वारा बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में आयोजित 5th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के जनपद हरिद्वार में तैनात पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल एवं जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात महिला आरक्षी डॉली जोशी को प्रदेश में CCTNS/ICJS के सकुशल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया है।

बताते चलें कि इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। CCTNS-ICJS प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं। साथ ही इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है।

अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.