बटर फेस्टिवल 17 अगस्त को धुभधाम के साथ उत्तरखाशी के दयारा बुग्याल में मनेगा,जिसमे सीएम धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शिरकत करेंगे…विधायक सुरेश चौहान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बटर फेस्टिवल 17 अगस्त को धुभधाम के साथ उत्तरखाशी के दयारा बुग्याल में मनेगा,जिसमे सीएम धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शिरकत करेंगे…विधायक सुरेश चौहान

देहरादून/उत्तरकाशी

 

कोरोना संकट के दो साल बाद इस वर्ष अगस्त महीने में रैथल के ग्रामीण दयारा बुग्याल में पारंपरिक व ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल यानि अढूंडी उत्सव का आयोजन होने जा रहा है ।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के साथ ही रैथल गांव की दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा व समिति के अन्य सदस्यों ने पत्रकारों को जानकारी दी।

 

वार्ता के दौरान विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि 17 अगस्त को आयोजित होने वाले इस पारंपरिक उत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस बार बटर फेस्टिवल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर महोत्सव का आयोजन कर आजादी के जश्न पर दूध, मट्ठा व मक्खन की होली के साथ मनाया जाएगा। साथ ही समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में 15 अगस्त को इस बार तिरंगा फहराया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि समुद्रतल से 11 हजार फीट की उंचाई पर 28 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में रैथल के ग्रामीणों द्वारा सदियों से भाद्रप्रद महीने की संक्रांति को दूध, मक्खन, मट्ठा की होली का आयोजन करते हैं। प्रकृति का आभार जताने के लिए आयोजित किए जाने वाले इस दुनिया के अनोखे उत्सव को रैथल गांव की दयारा पर्यटन उत्सव समिति व ग्राम पंचायत बीते कई वर्षों से बड़े पैमाने पर दयारा बुग्याल में आयोजित कर रही है, जिससे देश विदेश के पर्यटक इस अनूठे उत्सव का हिस्सा बन सके।

 

दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि समिति ने इस वर्ष 17 अगस्त को पारंपरिक रूप से दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल के आयोजन का भव्य रूप से आयोजन करने का निनी लिया है। दो वर्षों से कोरेाना संकट के चलते बटर फेस्टिवल का आयोजन ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर ही परंपराओं का निर्वहन करते हुए बेहद सूक्ष्म स्तर पर किया था। पारम्परिक रूप से वर्षों से आयोजित होने वाले मेले में इस वर्ष दयारा बुग्याल में ग्रामीण देश- विदेश से आने वाले मेहमानों के साथ 17 अगस्त को दूध, मक्खन, मठ्ठे की होली खेली जाएगी।

 

जानकारी दी गयी कि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को दयारा पर्यटन उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने देहरादून में मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर बटर फेस्टिवल में उनको आमंत्रित किया है।

 

पत्रकार वार्ता के दौरान बटर फेस्टिबल का पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी गयी कि अढूंडी उत्सव यानि दूध मक्खन व मठ्ठे की अनोखी होली रैथल के ग्रामीण गर्मियों की दस्तक के साथ ही अपने मवेशियों के साथ दयारा बुग्याल समेत गोई व चिलापड़ा में बनी अपनी छानियों में ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए पहुंच जाते हैं। उंचे बुग्यालों में उगने वाली औषधीय गुणों से भरपूर घास व अनुकूल वातावरण का असर दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर भी पढ़ता है। ऐसे में उंचाई वाले इलाकों में सितंबर महीने से होने वाली सर्दियों की दस्तक से पहले ही ग्रामीण वापिस लौटने से पहले अपनी व अपने मवेशियों की रक्षा के लिए प्रकृति का आभार जताने के लिए इस अनूठे पर्व का आयोजन करते आये हैं।

 

स्थानीय स्तर पर अढूंडी पर्व के नाम से जाना जाने वाला यह पर्व बटर फेस्टिवल में समुद्रतल से 11 हजार फीट की उंचाई पर ताजे मक्खन व छाछ से होली खेलकर मनाया जाता है।

 

पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष मनोज राणा के साथ ही सुशीला देवी-ग्राम प्रधान रैथल, गजेंद्र सिंह राणा-पंच मालगुजार पंचगाई रैथल,राजवीर सिंह रावत कोषाध्यक्ष,संदीप राणा उपाध्यक्ष,रामचंद्र सिंह पंवार,सोबत सिंह राणा,महेंद्र सिंह राणा,मनवीर रावत,मनवीर पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.