दोस्ती में दगा कर दोस्तों ने दिल्ली से हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया,दिल्ली में गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दोस्ती में दगा कर दोस्तों ने दिल्ली से हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया,दिल्ली में गिरफ्तार

देहरादून/ऋषिकेश/दिल्ली

दोस्ती में दगा की बेहद चौंका देने वाली वारदात का खुलासा किया पुलिस ने जिसमे दोस्तों के साथ हरिद्वार ऋषिकेश घूमने आए बीबी युवक को उसी के दोस्तों ने आपस में विवाद के बाद हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया और वापस दिल्ली घर चले गए। हालांकि दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना बताई।

डिस्टन की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद किया। मृतक के हाथ पीछे बंधे हुए थे। दिल्ली पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

पुलिस ने बताया कि, 701 – ई ब्लाक वाइल डेयरी, कुतुब विहार, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी आकाश शर्मा (23) 19 जून को अपने चार साथियों के साथ उत्तराखंड घूमने के लिए आया था।

परिजनों को पता था कि आकाश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार ऋषिकेश घूमने के लिए गया है। जब उसके दोस्त वापस दिल्ली पहुंचे तो आकाश उनके साथ नहीं था।

परिजनों ने आकाश के संबंध में उनसे पूछताछ की लेकिन वह इधर-उधर की बात करने लगे। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने घटना के संबंध में संबंधित थाने को सूचना दी। जिस पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि, आकाश शर्मा उनके साथ घूमने के लिए गया था। लेकिन रास्ते में किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। उन्होंने उसकी हत्या कर दी और दोनों हाथ पीछे बांधकर उसे गंगनहर में फेंक दिया।

शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलौर कोतवाली पहुंची। जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी की निशानदेही पर आसफनगर झाल से आकाश का शव बरामद कर लिया। शव के हाथ पीछे बंधे हुए थे उसके सिर में चोट भी लगी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.