सियाचिन ग्लेशियर में सुबह 3:30 पर फाइबर ग्लास बंकर में आग में फंसे सैनिकों को बचाते हुए से कैप्टन अंशुमान शहीद और तीन सैनिक घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सियाचिन ग्लेशियर में सुबह 3:30 पर फाइबर ग्लास बंकर में आग में फंसे सैनिकों को बचाते हुए से कैप्टन अंशुमान शहीद और तीन सैनिक घायल

देहरादून/सियाचिन

सियाचिन ग्लेशियर से बुधवार को एक बुरी खबर सामने आई। जहां एक सैन्य अधिकारी की मौत के साथ ही 6 अन्य सैनिक घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि अपने साथियों को बचाने के लिए कैप्टन अंशुमान जलते हुए टेंट फाइबर ग्लास बंकर में घुस गए और अदम्य साहस का परिचय देते हुए 3 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला, इस दौरान बचाव करते हुए वो आग से बुरी तरह से झुलस गए और घने धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कैप्टन अंशुमान ने खुद का बलिदान देकर 3 जवानों की जान बचाने में कामयाबी पाई।

बताया गया कि शहीद हुए सैन्य अफसर कैप्टन अंशुमान सिंह (एएमसी) है कैप्टन अंशुमान की इस साल फरवरी में शादी हुई थी, इनके पिता भी फौज में सूबेदार के पद से रिटायर हुए है।

फाइबर ग्लास बंकर में आग लगने की यह घटना सालटोरो रिजन में हुई है। सेना ने इसे हादसा बताया है।

भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए अपने बयान में बताया गया कि सियाचिन ग्लेशियर में आज आग लगने की घटना में एक अधिकारी की जान चली गई जबकि तीन जवान घायल हो गए। घायलों को वहां से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है।

रक्षा के पीआरओ, लेह ने कहा कि घायल सैनिक, जो धुएं में सांस लेने और दूसरी डिग्री के जलने का सामना कर चुके हैं, वर्तमान में उनकी हालत स्थिर हैं। बताया गया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान गंभीर रूप से झुलसने के कारण रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *