बद्रीनाथ जा रही कार नीरगड्डू के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू किये 6 यात्री जिनमे हुई 4 की डेथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बद्रीनाथ जा रही कार नीरगड्डू के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू किये 6 यात्री जिनमे हुई 4 की डेथ

देहरादून/टिहरी

शनिवार प्रातः जनपद टिहरी में बद्रीनाथ जाते समय नीरगड्डू के पास हुई कार दुर्घटना में SDRF द्वारा रेस्क्यू किये 6 यात्री जिनमे 4 की डेथ हो गई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अर्टिका वाहन (UK07 TD 5686) में सवार 6 लोगों में से 02 घायलों जिनमें रविन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऊखीमठ। (sps ऋषिकेश में भर्ती है),रविन्द् चौहाण पुत्र महादेव निवासी C-714 ग्रेटर मुम्बई।(aiims ऋषिकेश मे भर्ती है)
व एक गंभीर घायल शिवजी पुत्र बाबाजी निवासी मुम्बई जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

घटनास्थल पर मृत 3 लोगों के शवों को निकालकर रोप व स्ट्रैचर बोर्ड की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। अन्य 3 मृतकों की पहचान की जा रही है।

रेस्क्यू टीम का विवरण
1- इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण
2- का0 796 किशोर कुमार
3-का0 595 ओमप्रकाश कुकरेती
4- का0 1595 प्रदीप रावत
5-का0 1589 जितेंद्र
6-का0 4192 अनिल कोटियाल
7-का0 557 सुमित नेगी
8-का0 1888 मनमोहन सिंह
9-का0 2386 दीपक जोशी
10-का0 1792 शिवम
11-का० अमित कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.