काशीपुर महिला की हत्या मामले में 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या,बलवा,षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज,यूपी पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस अभिरक्षा से भागे और कुंडा थाने की पुलिस से भी बदतमीजी की…डीआईजी नीलेश भरणे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

काशीपुर महिला की हत्या मामले में 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या,बलवा,षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज,यूपी पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस अभिरक्षा से भागे और कुंडा थाने की पुलिस से भी बदतमीजी की…डीआईजी नीलेश भरणे

देहरादून/उद्मसिंहनगर

 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में बुधवार रात हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस ने 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए।

 

कुमाऊं डी.आई.जी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस दुःखद घटना मे यूपी पुलिस के कुछ कर्मी बिना लोकल पुलिस को बताए वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पर जा घुसे और वहां हुई मुठभेड़ में गुरताज भुल्लर की पत्नी की हत्या हो गई। मामले को संभालने के लिए जिले की फोर्स लेकर मौके पर एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी मौजूद थे।

 

डी.आई.जी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद ने बताया की तहरीर के आधार पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या,बलवा,षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। साथ ही यूपी पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस अभिरक्षा से भागे हैं और कुंडा थाने की पुलिस से भी यूपी पुलिस के कर्मचारियों ने बदतमीजी की हैं,उस पहलू पर जांच की जा रही हैं।

 

वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस के डीआईजी शलभ माथुर का कहना हैं की यूपी पुलिस के कर्मियों को बंधक बनाया गया,उनसे असलाह छिना गया और यूपी पुलिस के पांच सिपाही गंभीर घायल हैं,उनका इलाज अभी चल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.