CAU उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को देगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग में प्रतिभा दिखाने का मौका.. माहिम वर्मा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

CAU उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों को देगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग में प्रतिभा दिखाने का मौका.. माहिम वर्मा

देहरादून

उत्तराखंड के क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब गांवों, खेतों और गलियों में क्रिकेट खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने इस दिशा में एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत गैर-पंजीकृत खिलाड़ियों को भी इस प्रतिष्ठित लीग में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

सितंबर 2025 में शुरू होने वाली उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए सीएयू ने गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में ट्रायल मैचों का आयोजन किया है। ये ट्रायल 4, 5 और 6 अगस्त को होंगे। गढ़वाल क्षेत्र के लिए छिद्दरवाला की आयुष क्रिकेट अकादमी और कुमाऊं क्षेत्र के लिए उधम सिंह नगर के एमिनिटी स्कूल को आयोजन स्थल चुना गया है।

सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने बताया, “उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने और छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए यह पहल की गई है। यूपीएल में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को चार ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना होगा, जो पहले किसी बोर्ड या संबद्ध टूर्नामेंट में नहीं खेले। इससे लगभग 25-30 नए खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका मिलेगा।”

ट्रायल मैच पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के लिए खुले हैं, और इसमें कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। भाग लेने के लिए पुरुष खिलाड़ियों को ₹2000 तथा महिला खिलाड़ियों को ₹1500 की पंजीकरण फीस जमा करनी होगी। ट्रायल के दौरान ऑब्जर्वर, सिलेक्टर्स और मैच अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। खिलाड़ियों को सुबह 8:30 बजे तक पंजीकरण कराना होगा।

माहिम वर्मा ने आगे कहा, “हम समय-समय पर इस आयोजन से संबंधित अपडेट्स साझा करते रहेंगे।” इस अवसर पर यूपीएल के चेयरमैन इंद्र मोहन बड़थवाल और वाइस चेयरमैन उमेश चंद्र जोशी भी उपस्थित थे।

यह पहल उत्तराखंड के उन युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो सकती है, जो अब तक बड़े अवसरों से वंचित रहे हैं। यूपीएल के माध्यम से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा, बल्कि राज्य में क्रिकेट का स्तर भी नई ऊंचाइयों को छूएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.