देहरादून/उत्तरकाशी
जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नाम से मिलती जुलती फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती है या कोई व्यक्ति जिलाधिकारी के नाम पर पैसों की मांग करता है, तो इस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दें ।इस तरह की फर्जी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।