पूर्व वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत पर मंत्री रहते हुए पेड कटान और निर्माण मामले में चल रही सीबीआई जांच में सीबीआई ने लगाई फाइनल क्लोजर रिपोर्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत पर मंत्री रहते हुए पेड कटान और निर्माण मामले में चल रही सीबीआई जांच में सीबीआई ने लगाई फाइनल क्लोजर रिपोर्ट

देहरादून

डॉ हरक सिंह रावत पर वन मंत्री रहते हुए पाखरो रेंज में पेड कटान और निर्माण मामले में चल रही सीबीआई जांच कर रही थी। इस जांच में सीबीआई को हरक के ख़िलाफ़ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। अब सीबीआई ने इस मामले में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है। हरक सिंह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दें दी है।

डॉ हरक सिंह का कहना था कि मैं पहले दिन से कह रहा था कि पाखरो मामले में सीबीआई क़ो मेरे ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं मिल पायेगा, क्योंकि उनके द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया था। डॉ रावत ने कहा कि मुझे जानबूझकर राजनैतिक नुकसान पर पहुंचने की थी कोशिश की जा रही थी। हरक ने किया ईडी जाँच में भी वे पाक साफ निकलेंगे।

वहीं उनके सहयोगी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा अभी भी प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने लाखों रुपए नगद और बेशकीमती गहने बरामद किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.