CBSE ने किया खास लेख और कवर डिजाइन प्रतियोगिता का ऐलान, छात्र आवेदन के लिए आमंत्रित, स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

CBSE ने किया खास लेख और कवर डिजाइन प्रतियोगिता का ऐलान, छात्र आवेदन के लिए आमंत्रित, स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी

देहरादून/दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी ई-मैगेजिन सेनबोसेक जुलाई-दिसंबर 2025 सेशन को लेकर सभी सम्बद्ध स्कूलों के प्रमुख को नोटिस जारी किया है। स्कूलों और शिक्षकों को प्रतियोगिता के लिए लेख और कवर डिजाइन जमा करने के लिए आमंत्रित किया है। नोटिस में आवेदन के लिए लिंक भी साझा की गई है। टॉप प्रविष्टियों को ई-पत्रिका में पब्लिश किया जाएगा।

इस बार की थीम “अधिगम की ओर अग्रसर: आत्मनिर्भर भारत के स्तंभ के रूप में विद्यालय” है। जिसे जिसे राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 और स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 की अनुरूप डिजाइन किया गया है।

सीबीएसई की ई-पत्रिका सेनबोसेक विचारों को साझा करने के साथ-साथ बोर्ड द्वारा दी गई नवीनतम पहलुओं से विद्यालय को अवगत कराने के लिए एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है। इसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि कैसे विद्यालय विद्यार्थियों में आत्मनिर्भर की भावना को करते हुए उन्हें नवप्रवर्तक, समस्या समाधानकर्ता और सामुदायिक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के जरिए उधमाशीलता प्रबंध संबंधित पहलुओं का दस्तावेजीकरण, स्वदेशी बुद्धिमत्ता को फिर से सक्रिय करना, समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षकों की प्रतिभा का सम्मान भी करना है। स्टूडेंट्स और शिक्षक इसमें भाग ले सकते हैं।

CBSE

20 नवंबर तक स्कूल जमा करें प्रविष्टियाँ

बोर्ड ने सभी स्कूलों को नवाचारों, शिक्षण पद्धतियों और अनुभव को साझा करने का अनुरोध किया है। अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इस साल आर्टिकल का उप विषय “उद्यमशील कक्षा: विद्यार्थियों द्वारा मिनी स्टार्टअप”, ” स्थानीय बुध्दिमत्ता, वैश्विक दृष्टिकोण: स्वदेशी ज्ञान का पुनर्जीवन”, “समावेशी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता” और आत्मनिर्भर शिक्षक: शिक्षक कक्षा में नवप्रवर्तक” है।

कवर डिजाइन प्रतियोगिता छात्रों के लिए होगी। स्टूडेंट नोटिस में दिए गए गूगल फॉर्म लिंक पर उप विषयों पर आधारित कवर डिजाइन जमा कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा जमा किए गए बेस्ट कवर डिजाइन का इस्तेमाल ई-पत्रिका में किया जाएगा।

इन बातों का रखें ख्याल…

👉कवर पेज डिजाइन पोर्ट्रेट ओरियंटेशन में होना चाहिए।

👉 छात्रों द्वारा निर्मित होना अनिवार्य है।

👉एआई के इस्तेमाल और साहित्यिक चोरी की अनुमति नहीं होगी। 👉👉लैंडस्केप ओरियंटेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

👉वहीं आर्टिकल में टाइटल, इंट्रोडक्शन, मुख्य कंटेंट और कंक्लुजन शामिल होना चाहिए। 👉हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में लेख जमा किया जा सकता है। 👉कलर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ नाम, क्लास, स्कूल का नाम, एड्रेस और स्कूल एफिलेशन नंबर के साथ जमा करना होगा।

👉आर्टिकल एमएस वर्ड फॉर्मेट में होना चाहिए।

प्रतियोगिता से संबंधित समस्या या प्रश्न के लिए हेल्प डेस्क गठन भी किया गया है। 011-24050618 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा cenbosec.cbse@cbseshiksha.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *