उत्तराखंड हाइकोर्ट में नवनियुक्त न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र ने दिलाई पद एवम् गोपनीयता की शपथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड हाइकोर्ट में नवनियुक्त न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र ने दिलाई पद एवम् गोपनीयता की शपथ

देहरादून/नैनीताल

उत्तराखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के शपथ ग्रहण के पश्चात हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों की संख्या अब नौ हो गई है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी,न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर आदि उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण के बाद न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किए जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी जताई और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.