देहरादून
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल छह माह बढ़ गया है।
संधू 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र द्वारा उनका कार्यकाल छह माह के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। डीओपीटी की तरफ से इसके आदेश जारी हो गए हैं।
हालांकि , नए मुख्य सचिव की कतार में आने को तैयार कई सीनियर अफसर इस आदेश से मायूस जरूर हुए होंगे,चलिए छः महीने बाद ही सही नंबर तो आना ही है।
उत्तराखंड में सरकार के सबसे सीनियर अधिकारी संधू 1988 बैच के आईएएस और मुख्य सचिव की जिम्मेदारी का कार्यकाल केंद्र सरकार द्वारा 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है।
हालांकि संधू 31 जुलाई को मुख्य सचिव पद से रिटायर हो रहे थे। उनकी नई ताजपोशी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर होने की कयासबाजी लगाई जा रही थी। लेकिन बेहद ईमानदार और काम के प्रति गंभीर मुख्य सचिव संधू को सरकार ने कुछ और माह राज्य के विकास में योगदान देने को कहा है। इस सम्बंध में केंद्र ने भी उनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए अपनी मुहर लगाई है।