देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आईएएस कैडर में 17 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की फाइल को हरी झंडी दिखा दी है।
प्रांतीय सिविल सेवा ( PCS) के 17 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में बहुप्रतीक्षित पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
जानकारी के अनुसार सीएम कार्यालय से अब पदोन्नति की फाइल कार्मिक विभाग (DOPT) को भेज दी गयी है जहाँ इस पर कार्रवाई होंगी।
हालाँकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा अपनी विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद भेजी गई सूची में 18 अधिकारियों के नाम थे, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार है कि एक पीसीएस अधिकारी गिरधारी सिंह रावत ने एलीट कैडर में अपनी प्रस्तावित पदोन्नति को अस्वीकार कर दिया है।