पीसीएस अधिकारी निधि यादव पर आय स्वाधिक संपत्ति मामले में सीएम धामी ने विजिलेंस को दी खुली जांच की अनुमति

उत्तराखंड

प्रदेश में तैनात पीसीएस अधिकारी निधि यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सीएम धामी ने उनके खिलाफ  विजिलेंस को खुली जांच की अनुमति आय से अधिक संपत्ति मामले में दी है। सीएम ने यह अनुमति विजिलेंस अधिष्ठान की विशेष मांग पर दी है।

हालांकी पिछले दिनों ही विजिलेंस ने निधि यादव की गोपनीय जांच की थी। जिसमें आय से अधिक संपत्ति होने का विजिलेंस ने जिक्र किया था। इसके बाद इन आरोपों के चलते पिछले दिनों निधि यादव का प्रमोशन भी रुका हुआ था। विजिलेंस डायरेक्टर अमित सिन्हा के अनुसार इस मामले में जांच के आदेश देहरादून सेक्टर को भेज दिया गया है। जिसने आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.