सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ,प्रवासी उत्तराखण्डियों ने सम्मेलन की पहल का किया स्वागत, बोले अपनी जड़ों से जुड़ने का मिला मौका – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ,प्रवासी उत्तराखण्डियों ने सम्मेलन की पहल का किया स्वागत, बोले अपनी जड़ों से जुड़ने का मिला मौका

देहरादून

फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून कक्षा 11 छात्रा कुमारी प्रीति तपाली को माननीय प्रधानमंत्री जी का “परीक्षा पर चर्चा “ में अवसर मिलने सभी ने किया हर्ष व्यक्त, छात्रा की उपलब्धि पर शिक्षा विभाग और विद्यालय परिवार भी कर रहा है गर्व का अनुभव सही कहा है किसी ने कि कोई भी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अवसर मिलने पर व सही प्रकार से निखारने पर वह सबके सम्मुख आ ही जाती है।

ऐसा ही हुआ एक गरीब परिवार की नितांत अभाव में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून कक्षा 11 की होनहार छात्रा कुमारी प्रीति तपाली के साथ प्रधानमंत्री का ” परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2025″ में दिनांक 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में प्रस्तावित क्यूरेटेड गतिविधियों के क्रम में प्रथम सत्र_ जिसका शीर्षक है “ध्यान और स्मृति का निर्माण-खेल मानसिकता “ में फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज देहरादून की छात्रा कुमारी प्रीति तपाली कक्षा 11 ने प्रतिभाग किया। इस बालिका का रैंडम चयन एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह बालिका एक अत्यंत गरीब परिवार से सम्बन्धित है। इस छात्रा के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ- सफाई का कार्य करती है। गरीब परिवार से होने के बावजूद इस होनहार बालिका ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

इस उपलब्धि ना केवल छात्रा, उसके परिवार के लिए बल्कि विद्यालय परिवार के साथ साथ देहरादून के भी गर्व का विषय है। जैसे ही सूचना मिली विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली द्वारा तत्काल व्यवस्थाओं के अंतर्गत छात्रा को एस्कॉर्ट टीचर रेनू जोशी प्रवक्ता हिंदी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने के लिए दिल्ली में भेजा गया।

देश के प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम वास्तव में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक स्वर्णिम अवसर मिलता है।

महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड महोदया झरना कमठान, नोडल अधिकारी परीक्षा पर चर्चा 2025 डॉ मुकुल कुमार सती जी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार डौंडियाल जी, सुनील भट्ट प्रवक्ता एस.सी.ई.आर.टी. राज्य समन्वयक परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भी इस बालिका को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्या मोना बाली सहित विद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाओं ने बालिका की उपलब्धि के लिए बालिका को साधुवाद दिया व छात्रा के परिवारजनों को बधाई प्रेषित की।

प्रधानाचार्या मोना बाली द्वारा विद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि के लिए सराहना की गई व आशा व्यक्त की गई कि आगे भी विद्यालय की अन्य छात्राएं इस बच्ची से प्रेरणा ले कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित कर अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *