राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल मलखंभ प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया आगाज,16 राज्यों के 192 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

देहरादून/खटीमा

इन दिनों उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के अंतर्गत मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ खटीमा के चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम पुष्कर धामी द्वारा किया गया।

इस दौरान सीएम धामी ने मलखंभ प्रतियोगिता का अवलोकन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए छात्रावास बनाए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पहली बार देवभूमि उत्तराखंड से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मलखंभ को भारत का प्राचीन खेल बताते हुए कहा कि इस खेल को प्रथम बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय आयोजन के बाद राज्यभर के खिलाड़ियों का रुझान मलखंभ खेल के प्रति बढ़ेगा।

सीएम धामी ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश बनाने की बात भी कही और खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना भी की।

वहीं उन्होंने बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले खटीमा के चकरपुर निवासी युवा कपिल पोखरिया को भी सम्मानित किया।

राष्ट्रीय खेल के तहत मलखंभ प्रतियोगिता में देश भर के 16 राज्यों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान द्रोणाचार्य अवॉर्डी और मलखंभ विशेषज्ञ योगेश मालवीय ने बताया कि मलखंभ में 16 राज्यों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अगले तीन दिन तक चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल के लिए दमखम दिखाएंगे।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवभूमि से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है। खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की सुविधा देने के लिए जल्द ही चकरपुर स्टेडियम में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी शुरू की जायेगी।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवभूमि से मलखंभ और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरुआत की गई है. खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की सुविधा देने के लिए जल्द ही चकरपुर स्टेडियम में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड को राष्ट्रीय पटल पर पहचान मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.