सीएम धामी मिले केंद्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से, मोबाइल नेटवर्क की मजबूती को BSNL के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति,1 टावर की लागत 1 करोड़ होगी

सीएम धामी मिले केंद्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से, मोबाइल नेटवर्क की मजबूती को BSNL के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति,1 टावर की लागत 1 करोड़ होगी

 

मुख्यमंत्री ने टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किये जाने का भी अनुरोध किया।रूड़की-देवबन्द रेल परियोजना के सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रदत्त अंशदान की धनराशि 296.67 करोड़ को अंतिम करते हुए 50 प्रतिशत अंशदान के सापेक्ष शेष देय धनराशि 99.01

Leave a Reply

Your email address will not be published.