राज्यपाल गुरमीत से मिले सीएम धामी, धामी ने धराली आपदा की राहत हेतु की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्यपाल गुरमीत से मिले सीएम धामी, धामी ने धराली आपदा की राहत हेतु की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं

देहरादून

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ की सीएम धामी ने की मुलाकात,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में हालिया आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। यह कदम राज्य सरकार की संवेदनशीलता और आपदा प्रबंधन के प्रति तत्परता को दर्शाता है।

आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि ग्राम धराली, तहसील भटवाड़ी, जनपद उत्तरकाशी में आपदा से जिन लोगों के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं, उनके पुनर्वास/विस्थापन हेतु रु. 5.00 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, आपदा में मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके।

*समग्र पुनरुद्धार और आजीविका सुदृढ़ीकरण हेतु समिति का गठन*

मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित ग्राम वासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार, एवं स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी।

यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक एवं प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। शासन स्तर पर राहत एवं पुनर्वास की कार्यवाही को त्वरित और प्रभावशाली रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि. ) से शनिवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य में हाल में आई प्राकृतिक आपदा की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी दी तथा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *