किरण के पिता कुंवर सिंह से सीएम धामी ने बात की कहा कि न्याय दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, सरकार की तरफ से जहां तक भी सहायता की जरूरत होगी दी जाएगी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

किरण के पिता कुंवर सिंह से सीएम धामी ने बात की कहा कि न्याय दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, सरकार की तरफ से जहां तक भी सहायता की जरूरत होगी दी जाएगी

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिवंगत किरण नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी से दूरभाष पर वार्ता कर उनका हाल चाल जाना।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में हम सब लोग आपके साथ हैं। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय में इस प्रकरण को देख रही वकील चारू खन्ना तथा केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किरण उत्तराखण्ड की बेटी है, उसको न्याय दिलाने के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस मामले में उत्तराखण्ड सरकार भी आपके साथ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे दिल्ली आयेंगे तो उनसे मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने नेगी को आश्वस्त किया कि किरण नेगी के प्रकरण में उन्हें न्याय दिलाने में जो भी मदद होगी, वह की जायेगी। किरण के पिता कुंवर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.