दून से सीएम धामी ने एलायंस एयर की फ्लाइट देहरादून से अयोध्या,अमृतसर और वाराणसी के लिए की शुरू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून से सीएम धामी ने एलायंस एयर की फ्लाइट देहरादून से अयोध्या,अमृतसर और वाराणसी के लिए की शुरू

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी से प्रदेश के सीएम धामी ने बुधवार को दून के जौलीग्रांट एयर पोर्ट से देहरादून-अयोध्या, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिये एयर कनेक्टिविटी के अंतर्गत उड़ानों का शुभारम्भ किया।

मुख्य मंत्री ने इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को

सम्बोधित करने से पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर, केक काटकर तथा फ्लैग ऑफ़ कर एलाइंस एयर की शुरुआत की और कहा कि हमारा यह प्रयास है कि सम्पूर्ण उत्तराखंड के अंदर लोगों का आवागमन सुविधाजनक, सरल व आसान हो, इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा देश के लोग उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों में आसानी से आ जा सकें, जिसके लिये हम लगातार कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हवाई सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके पूर्व हमने देहरादून से पिथौरागढ़ तथा पिथौरागढ़ से देहरादून के लिये एयर कनेक्टिविटी करने के साथ ही हल्द्वानी से चम्पावत, मुनस्यारी तथा पिथौरागढ़ के लिये हेली सेवाओं का शुभारम्भ कर चुके हैं।

उन्होंने बुधवार से प्रारम्भ हुई उड़ानों का उल्लेख करते हुये कहा कि आज का दिन काफी शुभ है, जिसके तहत देहरादून-अयोध्या, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिये हवाई सेवाओं का शुभारम्भ किया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन हवाई सेवाओं के माध्यम से अयोध्या आदि स्थानों के लिये यात्रा करने वाले यात्रियों से जयश्री राम के उद्घोष के बीच मुलाकात तथा बातचीत की और उन्हें मंगल यात्रा की शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव सचिन कुर्बे, अपर सचिव सी. रवि शंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानन्द सरस्वती, हरीश कोठरी सहित सम्बंधित पदाधिकारी तथा अधिकारी उपस्थित थे।

बताते चलें कि 20 मार्च तक इन उड़ानों की दर मात्र 1999 रूपए रखी गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.