सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को अब घर बैठे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए e-FIR और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” से सभी ऑनलाइन सुविधाएँ जनता को सौंप किया विधिवत उद्घाटन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को अब घर बैठे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए e-FIR और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” से सभी ऑनलाइन सुविधाएँ जनता को सौंप किया विधिवत उद्घाटन

देहरादून

प्रदेश की जनता के लिए गुड न्यूज अब घर बैठे दर्ज कराएं ई-एफआईआर (e-FIR), और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” से प्राप्त करें सभी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदेश में आम जन की सुविधा व ऑनलाईन रिपोर्टिग को और अधिक सहज बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर (e-FIR) सुविधा और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री जी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता हेतु यह सुविधाएं शुरू की गयी हैं। अब घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।

“उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम-जनता के लिये संचालित की जा रही सभी ऑनलाईन एप्प की सुविधाओं को एक साथ एकीकरण किया गया है।

गौरा शाक्ति (महिलाओं की सुरक्षा हेतु)ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी देने हेतु)पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु)मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी हेतु) लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी)

अब इन सभी एप्प की सुविधाएं एक ही जगह उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पर मिलेंगी। उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में इमेरजेन्सी नम्बर डायल 112 व साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोडा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *