देहरादून
बुधवार देर रात टिहरी व रुद्रप्रयाग जनपदों में भारी बारिश से जान-माल दोनों का काफी नुकसान हुआ। बारिश से नुकसान का खतरा भांपकर सारा सिस्टम सीएम धामी के नेतृत्व में बुधवार रात से ही अलर्ट पर था। शासन हर सूचना को बेहद गंभीरता से ले रहा था। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तो विशेष सतर्कता बरती गई,नतीजतन रास्ते में फंसे यात्रियों को ससमय सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया।
गुरुवार सुबह ही धामी, ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुके थे। सुबह-सवेरे देहरादून के आईटी पार्क स्थित आपदा परिचालन केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया और टिहरी पहुँचे। यहां हुई दुःखद घटना को लेकर उन्होंने प्रशासन से अपडेट लेने के साथ ही सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान गमजदा परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके तुरंत बाद वे रुद्रप्रयाग के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण को पहुँचे। यहां चल रहे राहत बचाव कार्य का जायजा लेने के साथ ही यात्रियों से भी उनकी कुशलक्षेम जानी।