सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में पूजा अर्चना कर हुए शिफ्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले में पूजा अर्चना कर हुए शिफ्ट

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आखिर सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना कर प्रवेश कर ही लिया।

उससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास जकी गौशाला में सीएम धामी ने गौ माता से आशीर्वाद लिया।

उन्होंने सावन के महीने के सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रवेश किया।

इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से जुड़े मिथक और गृह प्रवेश पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं हमेशा कर्म में विश्वास रखता हूं और वर्तमान में जीता हूं मैंने ना भूतकाल की चिंता की है और ना प्रायश्चित, भविष्य में क्या होगा उसकी चिंता क्यों की जाए। इतने संसाधन यहां लगाए गए हैं राज्य का जो भी मुखिया हो उसे उसके लिए बनाए गए स्थान पर ही रहना चाहिए।

बताते चलें कि उत्तराखण्ड में सीएम के सरकारी बंगले को लेकर कई तरह के मिथक रहे हैं, धारणा यह है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां रहा वह अपना कार्यकाल कभी पूरा नहीं कर पाया।

जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बाद में विजय बहुगुणा को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले हटना पड़ा था,वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी इसी वजह से सरकारी आवास में शिफ्ट ही नहीं हुए और स्टेट गेस्ट हाउस में ही रहना पसंद किया। जबकि 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत शहर के बीचो बीच 10 एकड़ में फैले इस बंगले में शिफ्ट तो हुए परन्तु बाद में उन्हें भी सीएम पद से हटा दिया गया। यहां दिलचस्प बात यह भी है कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत मिथक के कारण यहां नहीं रहे और सीएम पद से उन्हें भी हटना पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.