देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी की गर्भवती ग्रामीण महिला को सीएम धामी ने एयर एम्बुलेंस भेज बचाया,फिलहाल महिला को दूंन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
उत्तरखाशी के सीएमओ केएस चौहान ने बताया कि डुंडा ब्लॉक के गाजणा क्षेत्र में कमद गांव की राजमा देवी शनिवार रात अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। उसकी पहली डिलिवरी ऑपरेशन द्वारा हुई है और दूसरी डिलिवरी भी ऑपरेशन से ही होनी है। ऐसे में किसी प्रकार का रिस्क लिए बिना महिला को तत्काल मातली हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दून रेफर किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर आनन फानन में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और महिला को दून महिला अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने मामले का संज्ञान लेने पर सीएम का धन्यवाद किया।
बताते चलें कि हाल ही में पुरोला की एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने से उसने दम तोड़ दिया था। लेकिन सीएम कार्यालय ने जिस तरह तुरंत संज्ञान लेकर एयर एंबुलेंस भिजवाई, उससे कमद गांव की प्रसूता को सही समय पर देहरादून पहुंचाने में मदद मिली।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड का सीमावर्ती जिला उत्तरकाशी के जिला महिला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी है, जिस कारण महिला मरीजों को अक्सर क्रिटकिल कंडीशन में हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाता है। ऐसे में अक्सर केस।खराब होने के चांस होते हैं।