कोचिंग सेंटर संचालक बेवजह गलत और भ्रामक जानकारी शेयर कर माहौल खराब कर रहे, दो कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज…जीएस मर्तोलिया

देहरादून

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक के लगभग 746 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र विभागों को जारी कर दिए हैं।

हालांकि, स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर भ्रामक जानकारी शेयर करने वाले दो कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर दी है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षाओं में अनुचित सामग्री का प्रयोग करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की गई है। अब कुछ कोचिंग सेंटर संचालक बेवजह गलत और भ्रामक जानकारी शेयर कर माहौल खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा। फिलहाल दो कोचिंग सेंटर संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यूकेएसएसएससी ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा जून 2023 में आयोजित की गई थी। समय पर आंसर-की जारी करते हुए आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दी थी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर आज आयोग ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। इससे नौकरी की राह देख रहे सैकड़ों बेरोजगारों का बड़ा सपना पूरा हो गया है। इधर, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग ने सभी परिश्रमी एवं लग्नशील अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि आयोग सभी परीक्षाओं को पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने को प्रतिबद्ध है। ऐसे में कुछ लोग बेवजह परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यूकेएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया है बीते दिनों सकुशल सम्पन्न हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर भी देहरादून और ऊधमसिंह नगर के दो कोचिंग संचालक सवाल उठा रहे थे, जो खुद कभी किसी एग्जाम में पास नही हुए थे। इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी की आयोग ने जांच कराई तो वह फर्जी निकली। अब आयोग ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.