देहरादून
गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक स्कैब शाखा से सिक्का सचल वाहन सिक्कों के वितरण हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों को रवाना किया गया।
सिक्का सचल वाहन में विभिन्न मूल्यवर्ग के ₹50 के नोट , ₹ 20,10,5,2 और 1रुपए के सिक्के वितरण हेतु देहरादून के अरबन, सब अरबन व रूरल क्षेत्रो हेतु भेजे गए।
बताया गया कि इस सचल वाहन का बहुत अच्छा रिपोंस प्राप्त हुआ है तथा विभिन्न क्षेत्रों में ₹4.50 लाख के सिक्को का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सिक्का सचल वाहन को भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक नीलम पांडे , देहरादून , भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक अमनदीप, प्रशासनिक कार्यालय से अंकित परमार , मुख्य प्रबंधक पारितोष,शाखा प्रबंधक बीएस चौहान एवम सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ किया गया।