RSS के पत्रकार होली मिलन समारोह में जमके उड़ा रंग गुलाल,गीत और हास्य कविताओं का चला दौर,हलदर ने सुनाई वीर रस की कविता पर वाह कर उठे दर्शक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

RSS के पत्रकार होली मिलन समारोह में जमके उड़ा रंग गुलाल,गीत और हास्य कविताओं का चला दौर,हलदर ने सुनाई वीर रस की कविता पर वाह कर उठे दर्शक

देहरादून

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम में आज जमकर धूम मची। आपसी प्रेम व भाईचारे के इस मिलन उत्सव में कवियों ने जहां कविताओं का वाचन कर उपस्थित लोगों के मन को गुदगुदाया वही ढोल-नगाड़ों के साथ पत्रकारों ने जमकर नृत्य करने के साथ ही एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे।

उन्होंने कहा की होली का पर्व हमें असत्य पर सत्य की विजय और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का संदेश देता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भक्त प्रह्लाद की भक्ति और उसकी सत्यनिष्ठा के कारण भगवान विष्णु ने उसे बचाया और अहंकारी होलिका का अंत हुआ। इससे हमें यह सीख मिलती है कि अहंकार और अन्याय की उम्र ज्यादा नहीं होती, अंततः जीत सत्य की ही होती है।उन्होंने होली का महत्व बताते हुए कहा कि फाग उत्सव का भारतीय पंरपरा में विशेष महत्व है। यह पर्व हमें समरसता का संदेश देता है। होली प्रेम व भाईचारे का त्योहार है, इसलिए होली को भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉक्टर शैलेन्द्र ने पत्रकारों द्वारा दी गई सुंदर प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा पत्रकार अपनी लेखन, प्रस्तुति, निष्पक्ष विश्लेषण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता के माध्यम से देश व समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं। उनकी रचनात्मकता, सत्यनिष्ठा और साहस प्रशंसा के योग्य हैं। प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि होली मिलन समारोह में आपसी नजदीकियां बढ़ती है। इस तरह के आयोजन से सामाजिक बंधुओं के बीच मेल मिलाप बढ़ता है।

आरएसएस के विभाग प्रचारक धनंजय ने कहा कि होली का त्योहार हमारी सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक और भारतीयता का प्रतीक है। सबको एक रंग में रंग देने का यह त्योहार है। कार्यक्रम में वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, शाक्त ध्यानी, शैलेन्द्र, चंद्रा स्वामी, अजय जोशी, जसबीर हलदार, अजय जोशी ने कविता पाठ किया।

कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों का विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक व मंच संचालन प्रांत मीडिया संवाद प्रमुख बलदेव पाराशर ने किया। होली मिलन कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल संचालित करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों, पत्रिका एवं मैगज़ीन के संपादकों सहित अनेक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार बंधुओंव पत्रकार बहनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *