देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा,अध्यक्ष बनी सुखविंद्र कौर और उपाध्यक्ष बने अभिषेक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा,अध्यक्ष बनी सुखविंद्र कौर और उपाध्यक्ष बने अभिषेक

देहरादून

देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। एक तरफ बीजेपी पूरा जोर लगाते हुए थी दूसरी तरफ पार्टी नेता प्रीतम सिंह, करण माहरा,हरीश रावत के साथ सभी नेता जोर लगाए हुए थे। परन्तु कांग्रेस ने जीत हाँसिल कर भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। हालांकि इस सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले से ही अपनी कमजोरी मान रही थी लेकिन मौजूदा विकासनगर से विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने संगठन से जीत क दावा करते हुए टिकट लिया था परंतु कांग्रेस के दबंग नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष रहे चकराता से वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह ने जीत का दम भरते हुए हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुँचकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया। रिजल्ट आउट होते ही समर्थकों में जश्न कई गुना बढ़ गया समर्थकों ने प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को कंधे पर उठा जमकर जश्न मनाया।

वंही कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी देहरादून में विजयी हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर शुखविन्दर कौर व उपाध्यक्ष के पद पर प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह विजयी हुए , जैसे ही अभिषेक जीत का प्रमाणपत्र लेकर बाहर निकले तो इन्तजार कर रहे समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर रंग गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़े की धुन में विजई जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत भी जमे रहे और कांग्रेस समर्थकों और प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया।

बताते चलें कि देहरादून जिलापंचायत सदस्य की कुल 30 सीटे है जिसमे से जीत के लिए 16 मत हाँसिल करने थे जिसमे से कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शुखविन्दर कौर को कुल 17 मत मिले जबकि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक को 18 मत प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.