देहरादून
कांग्रेसी नेता पुरन सिंह रावत के नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहराखास , विद्याविहार, बंजारावाला, निरंजनपुर, ब्रह्मपुरी मेहुवाला व अन्य कई क्षेत्रों में श्रतिगस्त सड़कें और नालियों के न होने के कारण जल भराव हो रहा है जिससे आये दिन जानमाल का बड़ा खतरा बना हुआ है।
इनका अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करवाने का काम करें अन्यथा इसके खिलाफ हमें उग्र होने पर मजबूर होना पड़ेगा । साथ ही उनसे अनुरोध किया गया कि मंडी ,चौकों व सड़क किनारें सड़क व ठेलियों पर सब्जी बेचने वालों पर जुर्म न ढहाया जाए जिस पर उन्होंने सभी विक्रेताओं को लाइसेंस बनाने के लिए कहा । उसके बाद निरंजनपुर से पूर्व पार्षद प्रत्याशी पूनम पुंडीर व उनके बेटे एवं नवनियुक्त प्रदेश सचिव युकां सुधांशु पुंडीर से उनके आवास में जाकर मिलना हुआ और चुनाव के ऊपर मंथन किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में रजनी रावत , संकुन्तला, योगेश खंडूजा , कैलाश ठाकुर आदि सम्मलित हुए।