कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी पीएम मोदी और सीएम धामी की तारीफ करने पर हो सकते हैं पार्टी के अनुशासन के डंडे का शिकार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी पीएम मोदी और सीएम धामी की तारीफ करने पर हो सकते हैं पार्टी के अनुशासन के डंडे का शिकार

देहरादून/धारचूला
कांग्रेस के धारचूला विधायक द्वारा पी एम मोदी और सी एम धामी की तारीफ के वीडियो ने कांग्रेस में हलचल मचा के रख दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमांत क्षेत्र धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ का वीडियो जारी करने के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा की गई घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करते धारचूला विधायक हरीश सिंह धामीपीएम के कार्यक्रम आयोजित में से प्रदेश को 4200 करोड रुपए रुपए के लोकार्पण और शिलान्यास हुए हैं।
जिससे प्रदेश के विकास में गति मिलेगी उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि प्रधानमंत्री ने धारचूला के पर्वती कुंड गौरीकुंड के अलावा पिथौरागढ़ के लिए विकास के नए आयाम खोलने काम किया है इसके अलावा जागेश्वर को भी पांचवें तीर्थ के रूप में स्थापित करने का जो निर्णय लिया है वह उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन के रूप में मील का पत्थर साबित होगापीएम के दौरे से पहले सच की तोप के साथ बात करते हुए भी विधायक हरीश धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करने और उत्तराखंड के विकास के लिए सौगात देने के लिए आभार व्यक्त करने की बात कही थी।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण म्हारा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मोदी के दौरे को असफल करार दिया है। कांग्रेसी विधायक द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तारीफ करने से एक बार फिर कांग्रेस के अंदर हलचल सी मची हुई है।
पूर्व में भी भाजपा के द्वारा उत्तराखंड में सत्तासीन होने के बाद हरीश धामी के भाजपा में जाने की अटकलें लगी थी तथा वर्तमान सी एम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की अटकलें सामने आई थी।
लेकिन हरीश धामी ने अपनी सीट नहीं छोड़ी इसके बाद इन मामलों पर विराम लग गया। अब फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करने के साथ ही पुष्कर धामी की प्रशंसा करना भी एक बार कांग्रेस के अंदर खलबली मचा गया है।
अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी विधायक हरीश धामी पर क्या कार्रवाई करती है। पार्टी लाइन के विपरीत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तारीफ करने पर उनको क्या उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा या नहीं
और विधायक धामी की क्या प्रतिक्रिया रहेगी यह तो आने वाले दिनों में ही मालूम चलेगा जो कि फिर से सुर्खियों में रहेगा।

हालांकि भाजपा की ओर से कांग्रेस विधायक हरीश धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की प्रसंशा और आभार व्यक्त करने का स्वागत किया गया है ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठते हुए कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी इससे सीख लेते हुए विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य में सहयोग करना चाहिए।

भट्ट ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक हरीश धामी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को आदि कैलाश और मानसखंड के विकास के लिए फायदेमंद बताने और प्रशंसा करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *