कांग्रेस ने सीएमओ को दिया अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन,मांगे न माने जाने पर दिया आंदोलन का अल्टीमेटम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस ने सीएमओ को दिया अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन,मांगे न माने जाने पर दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने सीएमओ से वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड की राजधानी के मुख्य अस्पतालों में सुविधाओं के नाम पर आज भी कुछ नहीं है। एक तरफ जहां सरकार के मुखिया इन अस्पतालों में निशुल्क दवा वितरण की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टर अधिकतर दवाइयां ऐसी लिख देते हैं जो अस्पताल में मौजूद ही नहीं रहती है जिस कारण मरीजों को बाहर से दवाइयां लेनी पड़ती है।

अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था आज भी सीमित है जिस कारण कुछ मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में इलाज करना पड़ता है। इमरजेंसी के वक्त मरीज को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं होती।

अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन, एम.आर. आई जैसी सुविधाएं भी मरीज को नहीं मिल पाती,अधिकांश मशीन खराब पाई जाती हैं जिससे मरीज को बाहर से एक्स-रे अल्ट्रासाउंड करना पड़ता है। अस्पताल में आपातकालीन सेवा का भी बुरा हाल है यहां पर डॉक्टर भी हमेशा उपलब्ध नहीं होते हैं जिस वजह से मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।

विनोद चौहान ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं MRI जैसी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए।

सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंक की जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित की जानी चाहिए जिले में जहां भी ब्लड बैंक है जिसे परिजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

सभी ब्लड बैंकों को एक पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जाना चाहिए ताकि मरीजों को ब्लड देने-लेने में या उससे संबंधित जानकारी आसानी से मिल सके।

ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स बनाने वाली मशीनों की तादाद बढ़ाई जाए कम मशीन होने के कारण लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ता है जिससे कि मरीज को प्लेटलेट चढ़ाने में देरी होती है एवं प्लेटलेट्स निशुल्क दी जाए। टेली मेडिसिन सेवा सुचारु रूप से शुरू की जाए।

सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर के बैठने का समय एवं दिन प्रकाशित किया जाए जिससे कि लोग सुविधा अनुसार डॉक्टरों से परामर्श ले सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़कर डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए।

डेंगू के प्रकोप को देखते हुए मरीजों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड,अलग चिकित्सक,नर्सिंग स्टॉफ,होने चाहिए,वहीं हर अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा होनी चाहिए जो कि निःशुल्क हो, मरीजों की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक उपकरण और सुविधाएं भी होनी चाहिए। स्वच्छ पेयजल और पौष्टिक भोजन के लिए वहीं स्वच्छता की व्यवस्था भी होनी चाहिए,गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू, और स्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा होनी चाहिए।

विनोद सिंह चौहान ने कहा कि विभाग एक टोल फ्री नंबर जारी करें जिससे मरीजों को तत्काल सुविधा प्रदान हो सके।

देहरादून जिले के मुख्य अस्पताल विकास नगर, प्रेम नगर और सहसपुर में भी यह सुविधा प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि ये सभी मांगे ना मानी गई तो हमें मजबूर होकर दून अस्पताल का घेराव और तालाबंदी करनी पड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश महासचिव व पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, पार्षद अर्जुन सोनकर, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, राहुल शर्मा, मोहन काला, आशीष गोसाई,विजय गुप्ता, तजेंद्र सिंह रावत, संजय मौर्य, दिनेश गुप्ता, गगन छाछर, राजीव जायसवाल, मनीष गर्ग, अर्पण सलाल, प्रमोद शर्मा, मोहन रावत अनिल उनियाल, ललित थपलियाल, दारा, विक्की गोयल, नीरज आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.