देनरादून
बुधवार से निकाय चुनाव के प्रचार में तेजी आ गई है। कांग्रेस का जनसंपर्क और चुनावी जनसभाओं का दौर पूरे दिन चला।
मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और कई वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मसूरी विधान सभा के छह वार्डो में पदयात्रा और जनसंपर्क किए गए।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि देश की पीएम इंदिरा गांधी ने कहा था कि जिन गरीबों के पास छत नहीं है शहर गांव के नालों खालों और नदी किनारे खाली पड़ी जमीनों पर अपने आशियाने बनाओ। गरीबो और छतविहीन लोगों को आज भाजपा बसने के बजाए उनको उजाड़ने में लगी है हमारे साथ सहयोग कीजिए और बस्तियों में बने अपने आशियानों की चिंता छोड़ दीजिए मेयर पोखरियाल और कांग्रेस पार्षद के बोर्ड बन जाने के बाद हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे।
मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने सभी मतदाताओं के बीच ढाई लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया,उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता के साथ का वो दौर आज समाप्त हो चुका है। चारो तरफ कॉन्क्रीट का जंगल खड़ा हो गया है वहीं दून के अंदर और बाहर चारों ओर जहां भी हजारों पेड़ लगे थे काट दिए गए हैं। दून को कभी रिटायर लोगों का लोगो का शहर कहा जाता था। जो अपने रिटायर होने के बाद यहां आराम के लिए आते थे। भाजपा के 15 साल के राज में दून की आबोहवा खराब हो चुकी है। आज वो पेड़ों का साम्राज्य खत्म हो चुका है। निगम में आने के बाद बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं के लिए निगम की खाली पड़ी जमीनों पर पार्कों के माध्यम से डेवलप किया जायेगा। पढ़ाई के रहे युवक युवतियों के लिए लाइब्रेरी का प्रबंध किया जायेगा। वार्ड 5 में वीरेंद्र पोखरियाल,रंजना चौहान,गोदावरी थापली, सोनिया आनंद , राजेंद्र शाह,राजकुमार,अजय चौहान,सूरज चौहान मदन नेगी, परिपूर्ण रावत,मंगल राणा,आशीष लखेड़ा,सार्थक,कैलाश,रेणु पंवार,प्रेमलता, रीना, मोहन खत्री मौजूद रहे।
वार्ड 7 पार्षद प्रत्याशी डॉ अरविंद चौधरी वीरेंद्र पोखरियाल,रंजना चौहान,गोदावरी थापली, सोनिया आनंद , राजेंद्र शाह,देवेंद्र सिंह,पंकज क्षेत्री,राजकुमार,अभिनव थापर,परमजीत पापे,प्रेम थापा,देशराज,
राहुल,प्रभुदायल,माया देवी,नितिन आर पी सिंह राजेश संतोष लड्डू आदि थे। वार्ड 12 में बैठक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल,पार्षद प्रत्याशी पूनम क्षेत्री के साथ गोदावरी थापली, सूरज क्षेत्री,लालचंद शर्मा, डॉ जसविंदर गोगी, सोनिया आनंद,राजकुमार, पंकज क्षेत्री मोहन काला स्वाती नेगी, अभिनव थापर,अंकित थापा,मुकेश अंशुल कोठारी,कामिनी,कामिनी कम्मो,रमन अर्जुन हेमंत अमित रावत महेश बघेल राजा धवन कुसुम क्षेत्री,नीरज गोदियाल आदि मौजूद रहे।