कांग्रेस ने पार्टी मीडिया टीम को धार देने और तेज-तर्रार वक्ताओं को आगे लाने के लिए किया नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का आगाज़, पोस्टर रिलीज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस ने पार्टी मीडिया टीम को धार देने और तेज-तर्रार वक्ताओं को आगे लाने के लिए किया नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का आगाज़, पोस्टर रिलीज

देहरादून

कांग्रेस पार्टी ने अपनी मीडिया टीम को नई धार देने और जमीनी स्तर से तेज-तर्रार वक्ताओं को आगे लाने के लिए उत्तराखंड में ‘नेशनल टैलेंट हंट’ (National Talent Hunt) कार्यक्रम का आगाज कर दिया है।

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (टैलेंट हंट) आलोक शर्मा ने पोस्टर जारी कर इस अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी।

उन्होंने आयोजित पत्रकार वार्ता ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के लिए नई पीढ़ी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की फौज तैयार करना है।

कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 2 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई है और केवल क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे।

3 से 7 दिसंबर: आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

9 से 17 दिसंबर: क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित होंगे।

19 और 20 दिसंबर: देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में फाइनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होगा।

आलोक शर्मा ने चयन के मापदंड स्पष्ट करते हुए कहा कि उम्मीदवार का कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध होना पहली शर्त है। इसके अलावा, स्पष्ट सोच, त्वरित प्रतिक्रिया (Quick Response) की क्षमता, राजनीतिक सजगता, इतिहास की जानकारी और बेहतरीन संवाद कौशल को चयन का आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समावेशी भारत के निर्माण में योगदान देने का एक श्रेष्ठ अवसर है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुरूप यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि यदि वे जन-आवाज़ बनना चाहते हैं और संविधान की रक्षा के साथ उत्तराखंड के संघर्ष का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इस प्रोग्राम से जरूर जुड़ें।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस अभियान से गांवों में छिपी प्रतिभाएं राष्ट्रीय पटल पर उभरकर आएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ और फरेब के खिलाफ लड़ाई के लिए एक धारदार मीडिया पैनल की सख्त जरूरत है, और यह टैलेंट हंट जमीनी कार्यकर्ताओं को वह मंच प्रदान करेगा। वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के मुद्दों की समझ रखने वाले युवाओं को मीडिया में स्थान मिलने से जनता की आवाज बुलंद होगी।

अभियान को सफल बनाने के लिए एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इनमें गौतम नौटियाल, अमरजीत सिंह, नवीन चंद रमोला, आशा मनोरमा डोबरियाल, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, रवि पपने, और अमित रावत शामिल हैं।

प्रेस वार्ता का संचालन राजेंद्र भंडारी ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी, संजय शर्मा,गरिमा दसौनी,डॉ प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल,अभिनव थापर, अनुराग मित्तल,विजय चौहान,टीटू त्यागी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *