हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का गनर हटाया, विधायक ने दूसरा गनर लेने से किया इंकार,बोले मेरे साथ यदि कोई घटना होती है तो राज्य सरकार और प्रशासन होंगे जिम्मेदार

देहरादून/हल्द्वानी

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस विधायक के साथ अभद्रता के बाद सियासी विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के गनर को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है। वहीं विधायक हृदयेश

ने नया गनर लेने से साफ इनकार कर दिया है। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि, जिले के कप्तान की निगरानी में हम पर हमला होता है, किडनैपिंग कांड होता है और अब वह हमारे गनर को हटाकर अपना जासूस हमारे साथ लगाना चाहते हैं, जो कि हम होने नहीं देंगे।

सुमित हृदयेश ने गनर वापस भेजते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी राज्य सरकार और नैनीताल जिले के कप्तान की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.