देहरादून
उत्तराखंड में देहरादून से प्रकाशित होने वाला हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र का प्रकाशन अचानक बंद कर दिया गया है। कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई है।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के देहरादून के मेयर प्रत्याशी रहे वीरेंद्र पोखरियाल कांग्रेसजनों के साथ श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे और पत्र के प्रकाशन को बंद किए जाने और संपादकीय समेत सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों के आर्थिक संकट को लेकर श्रमआयुक्त को ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि अचानक से पत्र को बंद किए जाने से सैकड़ों लोगों और
उनके परिवार जनों को आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस पर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कांग्रेस ने श्रम आयुक्त कार्यालय उत्तराखंड में ज्ञापन दिया।
कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि अखबार बंद होने के कारण बेरोजगार हो चुके कर्मचारियों का बकाया वेतन, ग्रेच्युटी के साथ पीएफ का भुगतान जल्द किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने श्रम आयुक्त कार्यालय को दिए ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय सहारा अखबार ने बिना नोटिस दिए कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा और उसके बाद बीते 8 जनवरी की रात्रि अखबार का प्रकाशन अचानक बंद कर दिया।
वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि अखबार के बंद होने से तमाम कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। श्रम आयुक्त को बताया कि तमाम कर्मचारियों के पीएफ, ग्रेच्युटी और पेंशन के मामले लंबित हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार साथियों के मुताबिक तमाम विज्ञापन उक्त अखबार को मिला था।
वहीं उक्त अखबार की कंपनी के खातों में करोड़ों की धनराशि जमा है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि उसे कंपनी के खाते फ्रीज किए जाएं। कांग्रेस की मांग है कि इस कंपनी के कर्मियों का बकाया भुगतान जल्द जारी किया जाए। वीरेंद्र ने श्रम आयुक्त को बताया कि उक्त कंपनी ने साल 2014 से कर्मचारियों को पीएफ भी जमा नहीं किया है। इस वजह से पेंशन भी नहीं बन पाई है। वीरेंद्र ने श्रम आयोग से कहा इस संस्थान के कर्मचारियों के साथ न्याय हो ताकि उनके परिवार का लालन पोषण ठीक से हो सके।
श्रमायुक्त को ज्ञापन देने वाले मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप मल्ल, अजय सूद,महिपाल शाह, आशीष उनियाल,दीवान सिंह बिष्ट, आशीष देसाई,कैलाश वाल्मीकि, मानवेंद्र सिंह, संजय बिरला, आदित्य पंडित,प्रवीण नौटियाल, संजय उनियाल,देवेंद्र बडोला, विनीत सिंह, नितिन रावत,केवल पुंडीर,डीपी सिंह, गुरनेन सिंह, हरदीप सिंह लक्की, संजय थापा, विवेक शर्मा, अनूप सिंह, दीपक देवलिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
