देहरादून
उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश और मौसम की खराबी के चलते बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण प्रदेश भर में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग मारे गए या मलबे के नीचे दब गए। हालांकि एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीमों ने लोगों को जिंदा भी रेस्क्यू किया लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग काल के काल में समा गए। उसके बावजूद बहुत से लोगों के घर होटल और सरकारी बिल्डिंग आदि को बहुत नुकसान पहुंचा।
कांग्रेस द्वारा वर्ष के बावजूद रविवार को आपदा के दौरान हुए हादसे में मृत लोगों की आत्मशांति और उनके प्रति शोक व्यक्त करने के लिए श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक प्रदेश सचिव टीटू त्यागी थे।
सैंडल मार्च का आयोजन एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में किया गया जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च में शिरकत की।
इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस आपदाओं के दौरान मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट करती है और उनके परिजनों को इस दुख से उबरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा प्रदेश सचिव प्रवीण टीटू त्यागी पूर्व पार्षद आनंद त्यागी प्रवेश त्यागी पार्षद रोबिन त्यागी अर्जुन पासी के साथ सैकड़ो लोगों ने मोमबत्ती लेकर मार्च निकाला।
बारिश के बावजूद वीरेंद्र पोखरियाल टीकाराम पांडे सत्या पोखरियाल अजय सूद कुलदीप कोहली संजय शर्मा प्रदीप जोशी आनंद बहुगुणा महिपाल शाह पंकज छेत्री विनीत बंटू शुभम चौहान रईस फातिमा टीकाराम पांडे भूपेंद्र फारसी अनिल उनियाल गुलशेर मियां पिंटू मौर्य सौरव सेमवाल मोंटी त्यागी राजकुमार यादव कमला पासी आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।