देहरादून/ऋषिकेश
उत्तराखंड में अतिवृष्टि को रोकने के लिए योगभूमि के कांग्रेसजनों ने गंगातट पर आयोजित महायज्ञ में आहूतियां डाली। इस अवसर पर उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों की आत्मशांति की प्रार्थना के साथ ही तर्पण भी किया।
सोमवार को महानगर कांग्रेस द्वारा त्रिवेणीघाट में आयोजित महायज्ञ में कांग्रेसजनों ने आहूतियां अर्पित कर इंद्रदेव से बारिश रोकने की प्रार्थना की। इसके बाद गंगातट पर आपदा में मृतकों की आत्मा शांति व मोक्ष के लिए तर्पण कर्म संपन्न किया।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्म के साथ जयेंद्र रमोला और महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में आई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश भर के सैकड़ों घर और जीवन तबाह हो गए हैं। इसलिए कांग्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा त्रिवेणी गंगातट पर इंद्रदेव से प्रार्थना करते हुए हवन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कठिन घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।
इस मौके पर भगवान सिंह पंवार , प्रवीण जैन, चंदन सिंह पंवार, ललित मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, देवेन्द्र प्रजापति, मदन शर्मा, अभिनव मलिक, ऋषभ राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, विक्रम भंडारी, शोभा भट्ट, अरविन्द जैन, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।