देहरादून
कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता दून महानगर की मांगों को लेकर नगर निगम में एकत्रित हुए।
उन्होंने नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन में कहा कि बरसात के मौसम में महानगर देहरादून में चारों तरफ फैली अव्यवस्था से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम आपका ध्यान निम्नलिखित समस्याओं की तरफ आकर्षित करने के साथ-साथ समुचित कदम उठाने की मांग करते हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में अनेक बार निगम आग्रह करने के बावजूद समुचित व्यवस्था न होने से शहर के अनेक वार्डों में बरसात में भारी जलभराव से स्थिति बदत्तर हो गई है। आपातकालीन उपाय से दुरुस्त किया जाये,अनेक वाडौं में नालों की सफाई कराये बिना स्लैब डालकर बन्द करने के कारण जलभराव हुआ है। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये,डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए छोटी मशीनों द्वारा की जा रही फॉगिंग नाकाफी सिद्ध हो रही है। महामारी रोकने हेतु फॉगिंग की मशीनों की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये,स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों के उपरान्त सड़को पर जगह-जगह उत्पन्न गड्डों को स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। गड्डों की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये।
बरसात के मौसम में अनेक वार्डों में बेतरतीब घास की झाड़ खड़े हो गये हैं। घास काटने की मशीनें कुछ माह पूर्व खराब होने के कारण जमा कर दी गई थीं। इनकी अविलम्ब मरम्मत की जाये या नयी मशीनों की व्यवस्था की जाये नालों के अन्दर पेड़ और झाड़ उग आये हैं। पेड़ काटने की मशीनों की व्यवस्था की जाये।
विकास कार्यों की आवश्यकता सभी वार्डों की जनता को रखती है। अतः विकास कार्यों के टेन्डर सभी वार्डों में बिना किसी राजनीतिक पक्षपात के लगाये जायें,2023 में हुए विकास कार्यों के टेन्डर के सभी वर्क ऑर्डर जनहित में जल्द जारी किये जायें।
आपसे अनुरोध है कि जनसमस्या के निवारण हेतु उपरोक्त माँगों का संज्ञान लेते हुए अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर प्रदीप जोशी,आनंद बहुगुणा,टीकाराम पांडे,सुनील जायसवाल,प्रवीण टीटू त्यागी,संग्राम पुंडीर, गुलजार,अर्जुन पासी,प्रमोद गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष,ओम प्रकाश,हरजीत सिंह , शिवम गुप्ता,लाखी राम विजल्वाण,सतेन्द्र पवार,राम स्वरूप सिंह, तेजेन्द्र सिंह रावत,वीरेंद्रसिह नेगी अरुण रतूडी,अनिल रस्तोगी,नरेश वैद्य,लियाकत अंसारी,इकराम,राम बघेल आदि मौजूद थे।
