कांग्रेस ने कूड़ा उठान और सफाई के कामों की खामियों को लेकर नगर निगम में किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस ने कूड़ा उठान और सफाई के कामों की खामियों को लेकर नगर निगम में किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून

कांग्रेस ने शहर में कूड़ा उठान और सफाई के कामों पर आ रही खामियों पर नगर निगम में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में इन समस्याओं को दूर करने की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश महासचिव और महापौर प्रत्याशी रहे वीरेंद्र पोखरियाल ने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस आपको बताना चाहती है कि देहरादून शहर में काफी समय से कूड़ा उठान की कई मोहल्लों में नहीं आ रही है। इसके अलावा कुदाउठान गाड़ियों के कालोनियों में आने का समय भी ठीक नहीं रहता है। लगातार अखबारों से पता चल रहा है कि घर घर से कूड़ा उठान का काम ठीक नहीं है।

कांग्रेस को ये भी जानकारी मिली है कि घर घर से कूड़ा उठाने वाली ईकोन कंपनी मनमानी में उतारू है। इस कंपनी की तमाम गाड़ियां मोहल्लों में रोजाना नहीं जाती है। इससे लोगों के घरों में कूड़ा स्टोर हो रहा है और फिर लोगों के लिए दिक्कत होती है कि कूड़ा किस जगह पर डाले। कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ नगर निगम दावा करता है कि घर घर से कूड़ा उठान का काम 100 फीसदी होगा, पर ये दावा हकीकत में नहीं दिख रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम इस समय सनलाइट और ईकोन कंपनी से काम ले रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल ekon का है। इस कंपनी की शिकायत बढ़ती जा रही हैं।

नगर निगम के आपदा कंट्रोल रूम में भी कूड़ा उठान नहीं होने की ज्यादा कंप्लेंट इसी कंपनी की ही आ रही है। कांग्रेस की मांग है मनमानी करने वाली कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। कांग्रेस का ये भी कहना है कि देहरादून शहर के ज्यादाकार बाहरी इलाकों में कूड़ा उठान का काम ठीक नहीं है। ये वो गांव थे जो साल 2018 में नगर निगम के सीमा विस्तार पर नगर निगम में शामिल हुए थे। कांग्रेस की मांग है पूरे शहर में घर घर से कूड़ा उठान का सिस्टम ठीक किया जाए। जिससे जनता को बार बार समस्या से नहीं गुजरना पड़े। कांग्रेस का ये भी कहना है बरसात के चलते नालों की सफाई की जाए। मोहल्लों और सड़कों की नलियों की जल निकासी नहीं होने से जल भराव हो रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एंव पूर्व मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल,पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका संजय शर्मा , पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गोदावरी थापली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर-निगम डाॅ विजेंद्र पाल सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर-निगम नीनू सहगल, पार्षद महेंद्र रावत , रमेश मगूं , पार्षद अर्जुन सोनकर, अमित भंडारी, अनिल क्षेत्री,इतात खान ,विरेन्द्र बिष्ट, रोबिन त्यागी, महेंद्र सिंह नेगी गुरु ,जगदीश धीमान, हरि भट्ट, अनुप कपूर, सुमित्रा ध्यानी, सविता सोनकर, रमेश बुटोला , सुनील जायसवाल, इलियास अंसारी, टीटू त्यागी, मुकेश सोनकर, कुलदीप कोहली, अजय सूद, डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अघ्यक्ष महिपाल शाह, कुलदीप कोहली,पंकज क्षेत्री, संजय काला, मुकेश शर्मा, प्रवीन भारद्वाज, मानवेंद्र सिंह, दीप वोहरा, रिपू दमन सिंह,पियूष गोड,हरि प्रकाश शर्मा, सुमित देवरानी, आलोक महेता, गुलशन, विजय बिष्ट, करन घाघट, नवीन रमीला, अमन सिंह,सुरज क्षेत्री, उदयविर पंवार, स्वर्णिम भंडारी, संजय उनियाल, रितेश क्षेत्री,पियूष जोशी,मोहित मेहता,प्रशांत खंडूरी, मनीष गुनियाल,विपिन चंचल,लक्की राणा, हेमंत उपरेती, मोहन काला, राहुल शर्मा, गुरदीप सैनी, गौतम सोनकर, शिशपाल बिष्ट, आशिष नौटियाल, विरेन्द्र पंवार, गुरनेन सिंह, सोम प्रकाश वाल्मिकी, बिजेंद्र सिंह, सतेंदर पंवार,सुरेंद्र नेगी, आशिष देसाई, कैलाश वाल्मिकी, विनीत सिंह , विनीत प्रसाद भट्ट, कुलदीप जखमोला, सिद्धार्थ पोखरियाल, सचिन त्रिवेदी पारितोष बिष्ट, अभिनव थापर, संजय थापा, हरदीप सिंह लक्की, वेदांत नौटियाल, मधुरम, सुमित अग्रवाल, उत्कर्ष जैन , वैभव, सचिन चौहान, अल्पना जेदली, प्रकाश नेगी के अलावा कई कांग्रेस पदाधिकारी गण एंव कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *