देहरादून
रविवार का दिन बेहद हॉट हो गया,कांग्रेस के साथ ही कई राजनैतिक और सामाजिक संगठन भी सामने आ गए।
कांग्रेस प्रदेशभर में अंकिता की हत्या मामले में जगह जगह प्रदर्शन धरने कैंडल मार्च करने साथ ही पुतले फूंक रही है। जिसमें पार्टी के बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं। जिसमें नदी संख्या के लोग शामिल हो रहे हैं।
रविवार को ही सल्ट विधान सभा,सहसपुर विधान सभा,समेत प्रदेश की कई विधान सभाओं के साथ साथ देहरादून में बड़ा प्रदर्शन किया गया।
इन प्रदर्शनों में लगातार प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश गोदियाल,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, प्रीतम सिंह भी शामिल हो रहे। वहीं दिल्ली में भी लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है।
रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड से शुरू होकर सर्वदलीय मार्च हुआ जो सीएम आवास पर लगी पुलिस की बेरीकेडिंग तक गया। जहाँ पुलिस ने उनको रोका हालांकि झड़प के बाद सभी आंदोलनकारी घंटों सड़क पर बैठ नारे बाजी करते रहे।