देहरादून
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा विगत कई महीनों से अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन देने शिक्षा निदेशालय पहुंचे और आन्दोलंतरत अभ्यर्थियों को आश्वाशन दिया कि वे उनकी नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि वे बहुत व्यथित हैं कि यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित 1352 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं और सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है जिस कारण आज इतनी बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को घर देना पड़ रहा है। माहरा ने कहा कि वे उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या के समाधान को प्रयास करेंगे।
कांग्रेस उनके एक सूत्री मुद्दे पर सड़क सदन व न्यायालय हर जगह पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी। आगामी 25 जुलाई को उच्च न्यायालय नैनीताल में उनके मामले की पैरवी राज्य सरकार के महाधिवक्ता पूरी तत्परता से करें इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार के न्याय विभाग व मुख्य सचिव से भी आग्रह करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल ,
जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थिय उपस्थित रहे।
