सभी पैनलिस्ट जिम्मेदारी समझते हुए मीडिया में मुखरता एवम पृरी तैयारी के साथ कांग्रेस का पक्ष रखने को जाएं डिबेट में…करण माहरा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सभी पैनलिस्ट जिम्मेदारी समझते हुए मीडिया में मुखरता एवम पृरी तैयारी के साथ कांग्रेस का पक्ष रखने को जाएं डिबेट में…करण माहरा

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश मीडिया पैनलिस्टों की बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी द्वारा मीडिया में उठाये जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया तथा मीडिया में पार्टी के पक्ष को सशक्त रूप से रखने के लिए मीडिया पैनलिस्टों को दिशा-निर्देश दिये गये।

जानकारी देते हुए राजीव महर्षि ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कांग्रेस मीडिया पैनलिस्टों के समक्ष यह बात रखी गई कि मीडिया पैनलिस्ट पार्टी गाइड लाईन के अनुसार एकमत होने चाहिए तथा रोज मीडिया में रखे जाने वाले मुद्दे पहले से चिन्हित किये जांय।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पैनलिस्ट अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मीडिया में मुखरता के साथ कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ डिवेटों में जायें।

उन्होंने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी, राजीव महर्षि, डाॅ.आर.पी. रतूड़ी, दीप बोहरा, गरिमा दसौनी एवं डाॅ0 प्रतिमा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए विभिन्न इलेक्ट्रोनिक चैनलों में जाने वाले पैनलिस्टों को चयनित कर सूचित करेंगे।

महर्षि ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग को हाइटैक किया जायेगा जिसके लिए प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा प्रदेश महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में राजीव महर्षि, श्रीमती गरिमा दसौनी, मथुरादत्त जोशी, धीरेन्द्र प्रताप, सूर्यकान्त धस्माना, डाॅ. आर.पी. रतूडी, डाॅ. प्रदीप जोशी, राजेश चमोली, दीप बोहरा, लखपत बुटोला, डाॅ. प्रतिमा सिंह, सूरत सिंह नेगी, सुजाता पाॅल, लक्ष्मी अग्रवाल, डाॅ.जसविन्दर सिंह गोगी, शिवा वर्मा, अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट, बसी जैदी, विजयपाल रावत, अंशुल श्रीकुंज, नेहा चोहान, संदीप चमोली, नवीन रमोला उपस्थित थे।

राजीव महर्षि ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा गणेश उपाध्याय, महन्त विनय सारस्वत, संदीप चमोली, अलिन भाष्कर, सतीश नैनवाल, हरीश ऐठानी, सूरज नेगी, बीना जोशी, सुनीता प्रकाश, मोहन काला, नवीन रमोला तथा पंकज क्षेत्री को भी कांग्रेस मीडिया पैनलिस्टों की सूची में शामिल किया गया है। इनको मिलाकर अब 36 पैनलिस्ट हो गए हैं प्रदेश कांग्रेस के पास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *