रूद्रपुर में ट्रासपोर्ट नगर व गल्ला मण्डी निर्माण जल्द…सीएम त्रिवेंद्र . – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रूद्रपुर में ट्रासपोर्ट नगर व गल्ला मण्डी निर्माण जल्द…सीएम त्रिवेंद्र .

देहरादून/यूएस नगर
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को यूएस कार्निवाल- 2020/सरस मेला के तहत जिला प्रशासन व जिम्मेदारी फाउन्डेशन के सहयोग से गांधी पार्क मैदान में मिशन खुशियां के द्वितीय चरण के अंतर्गत व्यक्तियो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से लाभान्वित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूद्रपुर मे ट्रांसपोर्ट नगर व गल्ला मण्डी निर्माण की घोषणा की। उन्होने कहा किच्छा मॉडल डिग्री कालेज की स्थापना हेतु 12 करोड रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। सीएम द्वारा मिशन खुशियां के अन्तर्गत श्री राधा कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह को 05 लाख, श्री खालसा बिन्दुखेडा समूह हो 03 लाख का चैक जीरो प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया। अनिल सिंह राणा को कृषि, आनन्द कुमार को पशुपालन, गुरमीत कौर को उद्यान, पूरन सिंह को मतस्य को जनपद स्तरीय किसान विभूषण की उपाधि से सम्मानित करते हुए 25-25 हजार के चैक दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जीजीआईसी की 12 छात्राओ को सैमसंग के टेबलेट उपलब्ध कराये गये। राकेश कुमार व पार्वती को आयुष्मान कार्ड, रीना दास व अशोक को सिलाई मशीन व साईकिल सहित राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्कील डवलपमेंट प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लघु उद्यमियो को पहचान दिलाने तथा उन्हें आर्थिक लाभ दिलाने के लिए इस तरह के सरस मेलो का आयोजन किया जाना सराहनीय प्रयास हैं। इस कार्निवाल के माध्यम से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा विरासत को संजोने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग के माध्यम से उत्तरखण्ड को 05 हजार करोड रूपये प्रतिवर्ष राजस्व घाटे की पूर्ति की जायेगी। यह धनराशि राज्य के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। रूद्रपुर मेडिकल कालेज के लिए 350 करोड रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। इसके इसके साथ ही हरिद्वार व पिथौरागढ में शीघ्र ही मेडिकल कालेज की स्थापना की जायेगी। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेजो से जहां डाक्टरो की उपलब्धता होगी वही लोगो उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। देहरादून व पंतनगर हवाई अड्डो का विस्तारीकरण कर इन्हे अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की पहल की जा रही है। उत्तराखण्ड से हर क्षेत्र से कनेक्टिविटी होने पर यहा का राजस्व बढेगा। जनपद उधमसिंह नगर के 08 सीएचसी को उच्चीकृत कर यहां के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे है। जनपद के 1170 विद्यालयो का 528 मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालयो मे विलय किया गया है इससे बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। उन्होने कहा कि काशीपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री रावत द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत चार बसो को झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही शैक्षिक पत्रिका ‘‘नन्हे कदम प्रगति के पथ पर’’ का विमोचन किया।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी के सामूहिम प्रयासो से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर व रूद्रपुर के विकास को 350 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि नजूल भूमि मे बसे हुए लोगो को उनका मालिकाना हक दिया जाए। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे अनेक विकास कार्य चलाये जा रहे है।
जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल द्वारा मिशन खुशियां की जानकारी दी गई। उन्होने कहा जो व्यक्ति योजनाओ से अछूता है उसे लाभ देकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही मिशन खुशियां का मुख्य उद्देश्य है। मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजनो से जहां लोगो को अच्छा माहौल मिलता है वही स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार भी मिलता है।
कार्यक्रम मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा, राज्य मंत्री सुरेश परिहार, अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सहित आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *