वीरवार को 480 नए मामलों को लेकर कोरोना आंकड़ा हुआ 64065 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वीरवार को 480 नए मामलों को लेकर कोरोना आंकड़ा हुआ 64065

देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में लगातार 3 दिनों से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पुनः बढ़ गए हैं,वीरवार को 480 नए मामलों के साथ कोरोना एक बार फिर 500 पार करता दिख रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वीरवार के हेल्थ बुलेटिंन में आज राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 64065 हो गया है। वहीं आज 602 संक्रमितों के स्वस्थ होने के साथ अब तक स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 58823, प्रभावी संक्रमितों की संख्या 3680 तथा आज 9 संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1047 एवं स्वस्थ होने की दर 91.82 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 41, बागेश्वर में 19, चमोली में 19, चंपावत में 2, देहरादून में 84, हरिद्वार में 25, नैनीताल जिले में 47, पौड़ी में 118, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 10 व उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *