देहरादून
दून नगर निगम क्षेत्र में राजपुर रोड स्थित मसूरी डायवर्सन पर बिंदाल नदी के किनारे नगर निगम की भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने को रोकने को पार्षद भूपेंद्र कथेत ने मेयर और मुख्य नगर अधिकारी के समक्ष दर्ज किया विरोध।
उपरोत्त विषय आपसे आग्रह करना है कि मसूरी डायवर्सन पेट्रोल पंप से 100 मीटर अंदर जाकर कुछ माफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। जिसमें बिंदाल नदी के उद्गम और नगर निगम की भूभि पर कब्जा किया जा रहा है। जहां पर नदी की चौड़ाई पूर्व में 10 से 15 ‘मीटर हुआ करती थी आज वहां पर नदी की चौड़ाई एक नाले के रूप में दो गे तीन मीटर छोड़ दी गई है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी नगर निगम में की गई थी लेकिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई, उसके बाद भी भूमाफिया द्वारा चार दिवारी एवं सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। महोदय एक तरफ उत्तराखंड सरकार के सीएम अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई करने कि बात कर रहे है। दूसरी तरफ हमारी सरकार के अघेकारी ही भूमाफियों को सह दे रहे है। जिससे आज हमारे जल, जंगल, ज़मीन ‘को भू-माफिया नष्ट करने का कार्य कर रहे है। चाहे वह राजपुर वार्ड हो, जाखन वार्ड हो, धोरण वार्ड या सहस्त्रधारा वार्ड हो आदि सभी वार्डों में भू-माफिया हाबी होते जा रहे हैं। जबकि नगर निगम अधिक रीयों द्वारा ही मौके का निरक्षण कर खुद रिपोर्ट में बताया गया था कि उक्त जगह पर नगर निगा कि भूमि एवं नदी कि भूमि है, उसके बाबजूद भी भूमाफिया द्वारा नदी एवं नगर निगम क्रि क्रि भूमि पर मुस्ता लगाकर अवैध प्लॉटिंग कर की जा रही है।
उन्होंने आग्रह किया कि इन अतिक्रमणों को ध्वस्त कर नगर निगम अपने स्वामित्व कि भूमि और नदी के प्रवाह को पुर्ण जगह दी जाय।
