देहरादून
एमडीडीए कालोनी डालनवाला में कोस्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट एमडीडीए प्रीमियम डे नाइट लीग का शुभारंभ किया गया ।
आयोजनकर्ता अक्षत त्यागी ने मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री महेंद्र नेगी के साथ ही टीटू त्यागी महेश जोशी का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि महेंद्र नेगी ने टीम का परिचय लिया और खेल भावना से खेले और जीत के लिए लक्ष्य निर्धारित करें।
टूर्नामेंट के आयोजक अक्षत त्यागी ने बताया कि टूर्नामेंट की सफलता और बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसका दूसरी बार आयोजन किया गया है। क्रिकेट प्रेमियों की मांग पर इस डे नाइट टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा।
आज से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में देहरादून और आसपास की बेहतरीन 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का समापन 18 अप्रैल को किया जायेगा।
इस अवसर पर अमन उज्जैनवाल अजय शाह रोहन अभिषेक आदि युवा उपस्थित थे।