देहरादून
डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के सीईओ एंथनी नीलिसरी द्वारा “प्रश्न बनाओ” ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएड विभाग के दो प्रशिक्षु सागर और गौरव को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह प्रतियोगिता बहु-चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु गौरव ने उत्तराखंड राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु सागर ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए एंथनी नीलिसरी ने कहा, “स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन भारत में निपुण, समर्पित एवं गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षकों के निर्माण के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए विभिन्न स्तरों पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।”
बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. सविता रावत ने जानकारी दी कि डीएवी पीजी कॉलेज और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के बीच एक समझौता (MOU) है, जिसके अंतर्गत भावी शिक्षकों के शैक्षिक, बौद्धिक और व्यावसायिक विकास हेतु संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बीएड के प्रशिक्षु इन सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार एवं उप-प्राचार्य प्रो. एस.पी. जोशी ने दोनों प्रशिक्षुओं को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सम्मान समारोह में बीएड विभाग के समस्त शिक्षकगण, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु, प्रो.भारती गुप्ता, प्रो. तनुज बहुगुणा, डॉ.ओनिमा शर्मा, कॉलेज की बीएड विभागाध्यक्षा प्रो. सविता रावत, प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार एवं उप-प्राचार्य प्रो. एस.पी. जोशी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।