देहरादून
भाजपा और कांग्रेस ने रविवार की देर रात अपने पत्ते खोल ही दिए,बहुप्रतीक्षित और हॉट सीट बनी दून नगर निगम के मेयर सीट पर प्रत्याशियों को लेकर दोनों पार्टियों में असमंजस की स्थिति लगातार बनी हुई थी।दिनों पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार स्थिति अपनी नज़रे जमाए हुए थे।
क्योंकि प्रदेश की राजधानी को।लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ था। लेकिन यहां दोनों पार्टियां एक दूसरे पर नजर बनाए हुए थे कि पहले कौन पत्ते खोलेगा। लेकिन देखना होगा कि दून के प्रतिष्ठित डीएवी कॉलेज जहां से यहां के अधिकांश नेता अधिकारी निकले हैं। अब इनको लेकर संशय क्लियर होने के बाद स्थिति देख वाली होगी।
दून में मेयर पद पर आमने सामने DAV के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल और भाजपा ने सौरभ थपलियाल पर भरोसा जताया है।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सोमवार को नामांकन कर रहे हैं।