पुनः शुरू हुई दून के परेड ग्राउंड की कुश्ती कोविड काल से बंद पड़ी थी, कई प्रदेशों से पहुंचे पहलवानो के दांव देखने भारी भीड़ पहुंची – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुनः शुरू हुई दून के परेड ग्राउंड की कुश्ती कोविड काल से बंद पड़ी थी, कई प्रदेशों से पहुंचे पहलवानो के दांव देखने भारी भीड़ पहुंची

देहरादून

 

आज रविवार को कोविड काल से बंद पड़ी अखाड़ा शेरान समिति के बैनर पर पुनः परेड ग्राउन्ड के रेसिंग ग्राउंड में ईनामी दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के अलावा कई अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने कुश्ती के दांव दिखाकर कुश्ती प्रेमियो को खुश किया।

अखाड़ा शेरान समिति की ओर से प्रधान तिलक राज ने बताया कि कुश्ती देहरादून में विगत 40 वर्षो प्रत्येक रविवार को नियमित की जाती रही परन्तु कोविड काल के दौरान कुछ समय के लिए बन्द हो गयी थी, जिसको पुन: काफी प्रयासों व खेल विभाग के सहयोग से शुरू किया गया है,जिससे कुश्ती प्रेमियो मे खुशी की लहर देखी गई।

समिति के संरक्षक सरदार जोगेन्द्र सिंह व सचिव बृजेश चावला के अनुसार आज भी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुश्ती परेमियो की उत्तराखंड में भी बहुत बढी संख्या है। राज्य सरकार को इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए अपना सहयोग देना चाहिए ताकि कुश्ती खेल या अन्य खेलों में नौजवानों की रुचि बढे और नशे की प्रवृति से दूर हो सकेंगे।

इस अवसर पर खलीफा फकीरचंद (रेफरी) पहलवान गोपाल , सद्दाम पहल वान ,गिरि कोच ,अहमद आदि बहुत बडी संख्या में पहुंच कर आयोजन को सफल बनाया, दंगल में धोबी पछाड, निकाल पुट्ठी जैसे फैमस दांव मारकर सैकड़ों दर्शको की वाह वाही लूटी ।

श्री गुरुराम राय अखाड़ा देहरादून के शुभम,शिवकुमार,हरिद्वार के सुमित पंवार,अक्षय त्यागी, नेपाल का कांछा,सहारनपुर के छोटू सहित बिजनौर के दर्जन भर पहलवानो ने कुश्ती के दांव दिखाए। समिति ने बताया कि यह आयोजन अब हर रविवार को सेवा योजन कार्य लय के समक्ष को होगा।

बताया गया कि कोविड काल में विगत 40 वर्षो से प्रत्येक रविवार को नियमित होने वाले दंगल कुछ समय के लिए बन्द हो गया था । जिसे अब पुनः विगत तीन माह से अखाड़ा शेरान समिति ने सेवायोजन कार्यलय के सामने (रेसिंग ग्राउन्ड ) मे हर रविवार को प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसका आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक ईनामी दंगल का आयोजन किया जाना है ,जिसमें उत्तराखंड के पहलवानों सहित अन्य प्रदेशों से भी पहलवान प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.