पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर डीजीपी सेठ ने की समीक्षा एवं ब्रीफिंग,अचूक और त्रुटिरहित सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश,व्यवस्था में 3000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात

देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी को प्रस्तावित जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन देहरादून में ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा की।उन्होंने सभी अधिकारियों को वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में अत्यंत सजग, सतर्क और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट उच्चकोटि का हो और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में पूर्ण रूप से ब्रीफ किया जाए।

डीजीपी सेठ ने यह भी निर्देश दिये कि वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर सुरक्षा दृष्टि से विशेष निगरानी रखी जाए तथा केवल पूर्व में अनुमोदित व्यक्तियों को ही वीवीआईपी से मिलने की अनुमति दी जाए।

कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए निर्धारित प्वाइंटों पर HHMD एवं DFMD के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच सुनिश्चित की जाए। किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में कोई वस्तु ले जाने की अनुमति न दी जाए तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भीड़ के सुरक्षित और व्यवस्थित निष्क्रमण हेतु पूर्व से समुचित प्रबंध किये जाएं।

उन्होंने वीवीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व सम्पूर्ण रूट व्यवस्था का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि रूट पर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री या अवरोध न हो।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग, बीडीएस एवं डॉग स्क्वाड टीमों द्वारा ऊँचे भवनों, जल टंकियों आदि स्थानों की जांच तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये गए।

डीजीपी सेठ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, फायर मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सुनील मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित ड्यूटीरत समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.